रुड़की/संवाददाता
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक अधिवक्ता बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रामनगर कचहरी में मेधारती मलिक नामक अधिवक्ता दोपहर के समय अपने चेंबर पर सफाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उनका पिस्टल चल गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। यह घटना कैसे हुई, हालांकि पुलिस ने अभी स्पष्ट नही किया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त अधिवक्ता चेम्बर पर अपने पिस्टल की सफाई कर रहे थे, पुलिस इस बात को भी अभी स्पष्ट नही कर पाई है। वहीं बताया गया है कि दो अज्ञात युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है, यह भी पुलिस जांच का विषय बता रही है। फिलहाल घटना से कचहरी परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।