हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कनखल शहर व्यापार मंडल की ओर से आयोजित बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहाकि कोरोनाकाल में व्यापार चैपट हो जाने के कारण बिजली, पानी सहित अन्य बिलों को माफ किया जाना चाहिए। कनखल में बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता विक्की शर्मा और संचालन अंकित गुप्ता ने किया।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कनखल शहर ने पहाड़ी बाजार व्यापार मंडल गठन किया। जिसमें कनखल शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की शर्मा ने पहाड़ी बाजार व्यापार का अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महामंत्री राघव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग को बनाया गया। साथ ही शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से किया स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद नितिन माना ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारहित में सभी पदाधिकारी मिलजुल कर काम करेंग। बैठक में मनोज गोयल, धीरज बाली, आशीष कुमार दुबे, शुभम कश्यप, भोपाल, हिमांशु भारद्वाज, समीर, विवेक शर्मा, शिवांशी, अनुभव यादव, हिमांशु, अंकित ग्रोवर, सौरभ जिंदल आदि उपस्थित रहे।