हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश को रद्द करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने कहा कि पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने हरकी पौड़ी पर गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताते हुए एक शासनादेश जारी किया था। उसके बाद भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही तीर्थ पुरोहित शासनादेश को रद्द करने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार हठधर्मिता पर डटी हुई है, जिसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले अनमोल वशिष्ठ का कहना है कि जब तक शासनादेश को रद्द नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा।