घर में घुसकर दिया हमलावरों ने घटना को अंजाम
बचाने पहुंचे पडौसियों को भी हमलावरों ने दौड़ा-दौडा कर पीटा
हरिद्वार। चिकित्सक के घर में घुसकर एक दर्जन युवकों ने लाठी-डण्डे व सरिये सें लैस होकर बेटे पर हमला बोलकर घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि आसपास के लोग युवक को बचाने के लिए पहुंचे। आरोप हैं कि हमलावरों ने पडौसियों पर भी हमला बोलकर उनको दौड़ा—दौेड़ा कर पीटा, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर फरार हो गये। चिकित्सक ने कोतवाली रानीपुर में हमला करने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें सात युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ बलवा, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोप हैं कि क्षेत्र महिला नेत्री का पति आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला अस्पताल में पूर्व सीएमएस एवं स्किन स्पेशलिस्ट डा. एचके सिंह निवासी शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार का बेटा गणेश प्रताप सिंह रविवार की रात घर के आगन में बैठा था। आरोप हैं कि वार्टर वर्क्स काॅलोनी के कुछ युवक रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल घर के बाहर घूम कर आवारा गर्दी कर रहे थे। जिसपर गणेश प्रताप सिंह ने युवकों को समझाते हुए वहां से चले जाने को कहा। युवकों को चिकित्सक के बेटे का समझाने नागवार गुजरा। आरोप हैं कि युवकों ने चिकित्सक के बेटे के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी-डण्डों व सरिये से घर में घुसकर हमला बोल दिया। चिकित्सक के बेटे के शोर मचाने पर उसको बचाने के लिए आसपास के लोग दौड पडे। आरोप हैं कि युवकों ने बीच बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो जाने की बात कही जा रही है। घटना से क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा हैं कि जब घटना हुई उस वक्त चिकित्सक घर पर नहीं थे। घटना की जानकारी लगते ही चिकित्सक घर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद घायल बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। घटना के सम्बंध् में चिकित्सक डा. एचके सिंह ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल निवासीगण वाटर वर्क्स काॅलोनी, शिवलोक रानीपुर हरिद्वार शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चिकित्सक का आरोप हैं कि क्षेत्र की महिला नेत्री का पति आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है। कोतवाली रानीपुर एसएसआई विक्रम धामी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक युवकों ने चिकित्सक के घर में घुसकर उनके बेटे पर हमलाकर घायल कर दिया। चिकित्सक की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।