फोन पर पत्नी से तकरार के बाद व्यापारी ने फांसी लगाई

Haridwar Latest News

जान देने से पूर्व पत्नी को दी थी आत्महत्या की जानकारी
हरिद्वार।
पंजाब में रह रही पत्नी से फोन पर तकरार होने और आत्महत्या की जानकारी देने के बाद व्यापारी ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि पत्नी ने अपने भतीजे को मौके पर भेजा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपूर्द कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि भगत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रामनगर काॅलोनी ज्वालापुर ने फोन कर जानकारी दी उसके चाचा ने विशाल मेगा मार्ट के पास प्रिंटिंग प्रेस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी रात को उसकी चाची अमनदीप कौर निवासी डुमरी वाला गेट लुधियाना पंजाब का फोन पर दी थी। इसी सूचना पर वह विशाल मेगा मार्ट के पास प्रिंटिंग प्रेस में गया जहां उसके चाचा सत्यवीर सिंह पुत्र तीरथ सिंह उम्र 50 वर्ष फांसी में झूल रहे थे। उसने सोचा कि शायद उसके चाचा बच जाए, इसलिए तत्काल उन्हें नीचे उतारकर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले गया। जहां चिकित्सकों ने चाचा को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी लगी मृतक की अपनी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे नाराज होकर सत्वीर सिंह ने फांसी लगाने से पूर्व पत्नी को जान देने की बात कही थी। पुलिस ने शव को पोेस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *