रुड़की/संवाददाता
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद के आकस्मिक निधन पर अनेकों राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोगों व उनके परिचितों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी व यूकेडी नेता राजकुमार सैनी ने काजी रशीद मसूद के सहारनपुर स्थित आवास पर पहुंचकर स्व. काजी रशीद मसूद के भाई व पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सीबीआरआई रुड़की डॉ. इरशाद मसूद, उनके बेटे शाहजान मसूद, उनके भतीजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद से मिले और अपनी ओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की तथा शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था, तब काजी रसीद मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े लीडर के रुप जाने जाते थे, ओर क्षेत्र की जनता से उन्हें बेहद लगाव था। उनके निधन से राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया।