रुड़की/संवाददाता
मंगलौर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो बुक्की/सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मंगलौर पुलिस ने उनके कब्जे से आईपीएल मैच में प्रयोग होने वाले उपकरण, नगदी व कार भी बरामद की।
बताया गया है कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों को आईपीएल मैच के दौरान लगने वाले सट्टे पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हुए थे। जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर मंगलौर पुलिस ने नहर पटरी के निकट टेकवर्ड कॉलेज के पास एक कार में बैठे दो व्यक्ति को देखा, जो एक कार में बैठकर आईपीएल मैच देख रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि वह कार में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे और मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान कर रहे थे तथा छक्के और चौके की अलग-अलग बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2,90,350 रुपये की नकदी के साथ ही तीन मोबाइल, 5 नए सिम कार्ड, एटीएम कार्ड व एक ब्रेजा कार बरामद करने के साथ ही दोंनो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजन शर्मा उर्फ़ हन्नी पुत्र राजकुमार व रजत शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला माणक चौक कस्बा व थाना मंगलोर बताया। टीम में एसआई शहजाद अली, कॉन्स्टेबल अजित तोमर, मैराज आलम व मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।