दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
मेयर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष सैनी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आज जनसंपर्क किया गया। इसी क्रम में आज मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी मलकपुर चुंगी स्थित सेंट एंड्रूच चर्च व आरपी चर्च में पहुंचे, जहां फादर रेव्ह अजय मसीह ने सुभाष सैनी की जीत के लिए दुआ की ओर कहा कि सुभाष सैनी जी ऐसे पहले प्रत्याशी है, जिनके लिए चर्च में विशेष दुआ कराई गई है। इस दौरान उन्होंने सुभाष सैनी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर बोलते हुए रेव्ह अजय मसीह ने कहा कि वास्तव में सुभाष सैनी ईमानदार और अच्छी छवि के मेयर प्रत्याशी है। उनकी जीत में ही शहर का विकास संभव है। वही मेयर प्रत्याशी सुभाष सैनी ने चर्च के फादर रेव्ह अजय मसीह से आशीर्वाद लिया और कहा कि यदि उनकी जीत हुई तो वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से रुड़की शहर की जनता की सेवा करते आ रहे है। कुछ समस्याएं ऐसी है, जिनका निस्तारण बिना ताकत का संभव नही है, इसके लिए जरूरी है कि आप लोग मेरे हाथों को मजबूती प्रदान करे ताकि रुड़की शहर का तेजी से चहुँमुखी विकास हो सके। इसके बाद सुभाष सैनी ने मलकपुर चुंगी, चर्च की कालोनी व बुध बाजार में पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ जोरदार जनसंपर्क किया और लोगो से अपने चुनाव चिन्ह “बस” के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बुध बाजार में उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल-मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत सुभाष सैनी गदगद नजर आए। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ उद्यमी सुंदरपाल सैनी, वाशुदेव, विजय शंकर, अभिषेक बनारथ, जेम्स, निकिता जोसफ, सेम डेविड, समीर, पीटर जॉन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![](https://dainikbadrivishal.com/wp-content/uploads/2019/11/IMG_20191117_153413.jpg)