रुड़की/संवाददाता
स्मैक की तस्करी करने के लिए रामपुर चुंगी के पास खड़े दो युवकों को चेकिंग कर रही पुलिस ने संदिग्ध देखते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अलग-अलग करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की। इसके साथ ही उनसे नगदी भी बरामद हुई।
सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की शाम एसआई अनिल चौहान हमराह एसआई विकास रावत, एचसीपी चिरंजीव, कॉन्स्टेबल प्रदीप जुयाल, दीपक नेगी व नवीन के साथ चैकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरेली से दो युवक ब्लैक कलर की पल्सर पर सवार होकर स्मैक की तस्करी करने के लिए रामपुर चुंगी पर आने वाले हैं। इस पर उन्होंने चैकिंग प्रक्रिया तेज कर दी। तभी 5:30 बजे के करीब सूचना के अनुसार पल्सर गाड़ी आती नजर आई। इसी बीच मौके का जायजा करने के लिए सीओ रुड़की भी आ पहुंचे। उन्होंने उक्त वाहन चालक को रुकने का इशारा किया,लेकिन वह रुक नही पाए और पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहजाद पुत्र इख़लाक़ निवासी रामपुर जंवाईपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 ग्राम स्मेक बरामद हुई तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन व 1400 रुपए की नकदी तथा दूसरे ने अपना नाम नईम पुत्र खुर्शीद निवासी रामपुर चुंगी बताया। जिसकी तलाशी पर ब्राउन शुगर का कारोब 50 ग्राम का टुकड़ा बरामद हुआ। पूछताछ में बताया वह माल रामपुर मिलक उत्तर प्रदेश के छंगा चाचा नाम के व्यक्ति से लेकर आ रहे हैं। यह काम पिछले 2 महीने से कर रहे हैं और हम इस की पुड़िया बनाकरलोगों को बेचते है। टीम में सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाल मनोज मैनवाल, एसआई नितेश शर्मा, अनिल चौहान, विकास रावत, एचसीपी चिरंजीव, कॉन्स्टेबल प्रदीप जुयाल, दीपक नेगी, नवीन कुमार व धीरज कुमार शामिल रहे।