रुड़की/संवाददाता
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता द्वारा कल (आज) प्रातः 10 बजे सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में एक ब्लड कैंप लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि यह इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि कॉविड-19 महामारी के कारण ब्लड बैंक में लगातार रक्त की कमी चक रही थी। जिसके चलते उन्होंने फैसला लिया है कि वह भी इस महामारी के समय समाजसेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपना योगदान देंगे और इसी क्रम में उन्होंने यह कैंप लगाने का निर्णय लिया। साथ ही कहा कि इस कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ब्लड एकत्रित कर रक्त कोष में जमा कराया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि आपका खून किसी को जीवन प्रदान कर सकता है, इससे बड़ा पूण्य जीवन मे ओर कोई नही है।