रुड़की/संवाददाता
विगत कई दिनों से लोगों से शिकायतें मिल रही थी, कि रात्रि में कई बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ऊंची आवाज में मोटरसाइकिल चलाकर पटाखे छोड़े जा रहे हैं, जिससे आम आदमी को काफी दिक्कतें आ रही हैं। विगत 13 अक्टूबर की रात्रि में कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर वाली 6 बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। शहर में इस तरीके का न्यूसेंस करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
कोतवाल राजेश साह ने बताया की शांति व्यवस्था किसी को खराब नही करने दी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वह किसी की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दे, ताकि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ा जा सके।