हरिद्वार। सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस के विरोध में आम आदमी पार्टी ने काले मास्क लगाकर भगत सिंह चैक से चंद्राचार्य चैक तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया व नोटिस की प्रति को फूंक कर नारेबाजी की।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहाकि आम आदमी पार्टी विगत कई दिनों से मां गंगा को स्क्रेप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश के विरोध में आंदोलनरत है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाए जा रहे हैं। उसी से भयभीत होकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से नोटिस भेजकर ओछी मानसिकता को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नोटिस व मुकदमों से डरने वाली नहीं है। मां गंगा के सम्मान की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मां गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस नहीं मिल जाता।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि भाजपा ने नोटिस भेजकर ये साबित कर दिया कि इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है। गाय, गंगा और हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल को साढ़े तीन साल से भी अधिक का समय बीत चुका है, परंतु वर्तमान भाजपा सरकार मूक दर्शक बन बैठी है। तीर्थ पुरोहित समाज पिछले 20 दिनों से अनशनरत ह,ै परंतु भाजपा का कोई विधायक, मंत्री व सांसद उनकी सुध लेने को तैयार नहीं। उन्होंने कहाकि ऐसा तब है जब वर्तमान शहरी विकास मंत्री और केंद्रीय मंत्री इसी क्षेत्र से चुनकर आते हैं। प्रदर्शन के दौरान पवन कुमार, शिशुपाल सिंह, अधिवक्ता सचिन बेदी, एड. चंचल, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, सोनिया कामरा, संजू नारंग,तनुज शर्मा, बॉबी कश्यप, दिनेश कुमार, दानिश खान, अमन और मनीष उपस्थित रहे।