क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, पुलिस मौके पर पहुंची
दोनों ओर से छह पर शांतिभंग में चालान, एक पर मुकदमा
हरिद्वार। बद्रीबावला धर्मशाला की भूमि पर कब्जे को लेकर हरियाणा और हरिद्वार के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों पर शांतिभंग में चालान किया है। जबकि हरियाणा के एक व्यक्ति पर लाईसेंसी रिवाल्वर लहराने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा रिवाल्वर के लाईसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडी सब्जी मण्डी और राम घाट के बीच बद्री बावला धर्मशाला की भूमि पर मालिकाना हक को लेकर हरियाणा और हरिद्वार के पक्षों के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा था। बताया जा रहा हैं कि कोर्ट ने मालिकाना हक हरियाणा पक्ष को दे दिया। बताया जा रहा हैं कि रविवार को हरियाणा के कुछ लोग धर्मशाला के एक मन्दिर सहित अन्य भूमि पर कब्जा लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे। जिसपर हरिद्वार के दूसरे पक्ष दिनेश व तोताराम का कब्जा था, हरियाणा के लोगों ने धर्मशाला में पहुंचकर मन्दिर व भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास किया। इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड गये। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए दोनों ओर से सात लोगों जिनमें हरियाणा पक्ष के ओर से सुधीर, कुलदीप, दिनेश गर्ग, सुशील, राजेश और दूसरे पक्ष हरिद्वार की ओर से दिनेश और तोताराम को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर नगर कोतवाली पहुंची। जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है जबकि यमुनानगर हरियाणा निवासी राजेश के खिलाफ लाइसेंसी रिवाल्वर लहराने पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। नगर कोतवाली नंदकिशोर ग्वाडी के अनुसार धर्मशाला में भूमि पर कब्जे को लेकर हरियाणा और हरिद्वार पक्ष के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के छह लोगों पर शांतिभंग में चालान किया है। जबकि हरियाणा के एक व्यक्ति के खिलाफ लाईसेंसी रिवाल्वर लहराने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा रिवाल्वर के लाईसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।