रुड़की/संवाददाता
श्री रामलीला समिति नेहरू स्टेडियम की ओर से डिजिटल रामलीला का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल एवं समिति पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से ने फीता काटकर किया।
नेहरु स्टेडियम रामलीला समिति की ओर से कोविड-19 के चलते इस वर्ष डिजिटल रामलीला का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जेएम नमामि बंसल ने रामलीला के महत्व तथा भगवान श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन मानवीय मूल्यों एवं सत्य को स्थापित करने तथा रावण रूपी राक्षस को समाप्त कर लोगों को भय मुक्त जीवन जीने को समर्पित रहा। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से पुकारा जाता है। शुभारंभ अवसर पर समिति के संरक्षक एवं पूर्व मेयर यशपाल राणा कहा कि आज हमें उनके मर्यादित जीवन अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। समिति के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने जानकारी कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भगवान श्री राम की लीला को डिजिटल पर्दे पर दर्शकों को दिखाया जाएगा। लीला में आने वाले दर्शकों को प्रशासन की और से दी गई गाइडलाइन का भी पालन करवाया जाएगा इस अवसर पर प्रवीण मेंहदीरत्ता, सूरज प्रकाश नेगी, सौरभ गोयल, युवा नेता सारंग सैनी, अनिल वैश, राकेश अग्रवाल, विजय गुलाटी, योगेश सिंघल, राजीव चौहान उर्फ बिट्टू, सौरभ गोयल, प्राग गोयल, राजीव गोयल, अमनदीप सिंह उर्फ टीनू, योगेंदर सोनकर मौजूद रहे।