रुड़की/संवाददाता
विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक सुरेश राठौर बेहद गंभीर है। आज इसी कड़ी में उन्होंने इब्राहिमपुर मसाही गांव में करीब 6 करोड़ की लागत से पुल और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्रामीणों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांव के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्तावों ओर समस्याओं के निस्तारण को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुंखी विकास हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किसान, मजदूर हितैषी कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के बुग्गावाला में इंडस्ट्रियां स्थापित कराने, एक डिग्री कॉलेज की स्थापना के साथ ही इंटर कॉलेज, पानी की टंकियों के निर्माण, सड़क निर्माण, मिनी स्टेडियम का निर्माण व सड़कों का जाल बिछाकर विधानसभा क्षेत्र को चमन बनाने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व प्रधान इलमचंद ने विधायक सुरेश राठौर का आभार जताते हुए कहा कि जो घोषणाएं आज उनके द्वारा की गई है, उससे क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित है और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने पर उनका धन्यवाद दिया। वहीं कार्यक्रम को प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर विधायक सुरेश राठौर प्रयासरत हैं और क्षेत्र की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आगामी चुनाव में भी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने इनायतपुर में शमशान घाट की चार दिवारी, मंदिर का सौन्दर्य करण समेत आसपास के गांव में विभिन्न विकास कार्यों को जल्द सम्पन्न कराने के आश्वासन दिए जाने पर विधायक का आभार जताया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमरीश सैनी, तेलूराम, रविन्द्र सैनी, मास्टर धर्म सिंह, मोहित राठौर, निर्मल प्रधान, सुधीर सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।