आरोपियों से दो दिन पूर्व झपटा मोबाइल बरामद
हरिद्वार। मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को सिड़कुल पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो दिन पूर्व झपटा गया मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया 20 अक्टूबर को मनमोहन सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नवोदय नगर सिडकुल आईएमसी चौक के पास अपने मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा था कि इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल झपट कर फरार हो गए। पीड़ित ने भागते बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर मचाते हुए उनकी बाइक का नम्बर नोट कर लिया। पीडित द्वारा 21 अक्टूबर को सिड़कुल थाने में तहरीर देते हुए घटना की शिकायत करते हुए बदमाशों की बाइक का नम्बर नोट कराया था। पुलिस मोबाइल झपटने वाले बदमाशों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को गुरूवार को सूचना मिली की मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दोनों बदमाशों को आईएमसी चौक के आसपास घूमते हुए देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो दिन पूर्व झपटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोेपियों ने अपना नाम निखिल पुत्र बाबूराम निवासी निजामपुर मंगलौर हाल निवासी ग्राम अनेकी हेतमपुर और विशाल उर्फ गोलू पुत्र राकेश निवासी ग्राम आनेकी सिडकुल बताते हुए मोबाइल झपटने वाली वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने बदमाशों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गाया है।