स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
हरिद्वार। आर्यनगर में बुधवार की शाम को पडोस से घर लौटते वक्त महिला के गले से स्कूटी सवार दो बदमाशों गले से चेन तोड कर फरार हो गये। पीडिता के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार होने मे कामयाब रहे। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार बदमाशों को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक आर्यनगर ज्वालापुर में बैंक के सामने वाली गली निवासी मालती देवी सैनी पत्नी महावीर सैनी उम्र करीब 60 वर्ष बुधवार की शाम पड़ोस से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आकर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन तोडकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्कूटी सवार बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्नेचरों का हुलिये की जानकारी लेकर बदमाशों को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें स्कूटी सवार वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधर पर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार महिला के गले से चेन तोड़ने वाले स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।