रुड़की/संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी में दायित्व का बदलाव होना एक प्रक्रिया है, परंतु जो कभी नहीं बदलता वह है पार्टी की “विचारधारा”। उसी विचारधारा के वाहक हैं हमारे पार्टी के कार्यकर्ता, यही हमारी पूंजी है।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील त्यागी ने मंगलोर नगर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षणार्थी कार्यकर्ताओं के समुख व्यक्त किये। त्यागी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलने वाले जनपद के सभी भाजपा मंडलों में प्रशिक्षण का कार्य कल संपन्न हो जाएगा। प्रशिक्षण में आए सभी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को अंगीकार कर संगठन को समाज में एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता मंगलौर नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित कपूर एवं संचालन डॉक्टर भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर गुरुदत्त त्यागी, नागेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मोहन, जल सिंह, ब्रजमोहन, मास्टर नागेंद्र, अनिल शर्मा, टीनू चौहान, अंकित चौधरी, विपिन, अंकुर, शुभम, बिल्लू, राहुल सैनी, सत्येंद्र राणा, डॉक्टर मधु, सचिन, महेंद्र सिंह, विकास चौधरी, अनिल प्रधान एवं जमीर हसन आदि मौजूद रहे।