हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा अखाड़े -आश्रम और धर्मशालाआंे का 2036 तक प्रदूषण टैक्स माफ करने की तर्ज पर प्रदेश की जनता का भी बिजली बिल, स्कूल फीस और हाउस टैक्स माफ करने की त्रिवेंद्र सरकार से अपील की।
प्रेस को जारी बयान में आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कोरोना काल मंे जारी लॉक डाउन ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना के कारण लाखांे लोगों का रोजगार छूट गया, व्यापार चौपट हो गया और आय का कोई साधन नहीं रहा है।
उन्होंने कहाकि ट्रेवल व होटल व्यवसाय का धंधा पूरी तरह ठप्प है। दुकान का किराया नहीं निकल रहा है। ऐसे में व्यावयासियों पर सीजन की मार के साथ-साथ जीएसटी और अन्य टैक्स की चौतरफा मार पढ़ रही है।
उन्होंने सरकार के आश्रम, अखाड़ों, धर्मशालाओं व मठों का प्रदूषण माफ करने का स्वागत करते हुए सरकार से प्रदेश की जनता को भी इस छूट का लाभ देने की अपील की।
पूर्व हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा धर्मशालाआंे का बिजली-पानी और सीवर टैक्स को धर्मार्थ किये जाने की बात सरकार से करेंगे तो फिर जनता को इस लाभ से क्यों वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने कहाकि सरकार को चाहिए कि प्रदेश की जनता के हितों व परेशानियों को देखते हुए सरकार को जनता को भी यही लाभ देना चाहिए।