20वीं प्रान्तीय विद्यालय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ
हरिद्वार। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 20वीं प्रान्तीय विद्यालय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम पन्ना लाल इण्टर काॅलेज हरिद्वार में शुरू हुई। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विषेश महत्व है। एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ युवाओं को नये अवसर प्रदान करेगा। इस खेल प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रूचि एवं प्रेरणा उत्पन्न होगी। साथ ही शारारिक रूप से स्वस्थ एवं क्रियाशील रहेंगे। प्रतियोगिता से विभाग को नयी प्रतिभाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखण्ड राज्य बना था इस राज्य की खेल प्रतिभा सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अब इस छोटे से राज्य से प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बच्चे अपने देश व राज्य का नाम रोशन करंेगे ऐसा विश्वास है। उद्घाटन अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास किया गया। उसके उपरान्त पिछले वर्ष के चैंपियन मोहित पुरोहित द्वारा उर्जा और लक्ष्य प्राप्ति का प्रतीक मशाल प्रदर्शन किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को गंगाजली व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष डां. आनन्द भारद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, संयोजक खेल प्रतियोगिता रामसिंह चैहान प्रधानाचार्य ज्वालापुर इ.का. ज्वालापुर, संयोजक सांस्कृतिक प्रतियोगिता पूनम राणा प्रधानाचार्य रा.क.इ.का. ज्वालापुर, संयोजक अजय कुमार चैधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद सह संयोजक चैधरी बालेश सिंह जिला खेल समन्वयक हरिद्वार आदि उपस्थित थे।