रुड़की/संवाददाता
कोविड-19 महामारी के कारण इस बार नेहरू स्टेडियम में पटाखा बाजार सावधानी पूर्वक लगाने के आदेश जेएम नमामि बंसल द्वारा व्यापारियों को दिये गये हैं।
बृहस्पतिवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में जेएम नमामि बंसल ने उन्हें बताया कि पटाखा बाजार में सभी व्यापारी कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करते हुए सेनिटाईजर आदि का इस्तेमाल करेंगे और सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण व्यापारी असमंजस में थे कि इस बार शायद पटाखा बाजार नहीं लगेगा, लेकिन जेएम ने उन्हें निराश नहीं लौटाया और कोविड-19 नियमों के साथ उन्हें पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दे दी। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि जेएम के आदेशानुसार सभी व्यापारी अपना आवेदन पत्र जमा कर 11 नवम्बर से नेहरू स्टेडियम में पटाखे की दुकान लगा सकते हैं। इसके लिए कोविड-19 नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही एक-एक मीटर की दूरी पर व्यापारी अपना स्टॉल लगा सकेंगे और मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य होगा। बैठक में प्रवीण मेंहदीरत्ता, कमल चावला, पीयूष जैन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।