क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी: क्षेत्रीय युवाओं को मिलेगा एमएस धोनी एकेडमी में प्रतिभा निखारने का मौका

dehradun Haridwar Latest News Main News mumbai political Politics Roorkee social Sports uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
अब रुड़की वासियों को भी क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट गुर युवा प्रतिभागियों को सीखने को मिलेंगे। उत्तराखंड में पहली ऑफिसियल एम.एस.धोनी क्रिकेट एकेडमी 3 दिसम्बर से रुड़की में शुरू हो रही है। अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए फोन नम्बर 7599567999 अथवा 9897538511 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रुड़की के एक होटल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी के मैनेजर एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मिहिर दिवाकर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि छोटे शहरों में भी क्रिकेट की अच्छी शिक्षा मिल सके। इसलिए ही अब तक देश मे करीब 35 एकेडमी खोली जा चुकी है। उत्तराखंड में यह पहली एकेडमी है। उन्होंने बताया कि छह साल से अधिक आयु के बच्चों को एकेडमी में शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे में अच्छा टेलेंट है और वह आर्थिक रूप से सक्षम नही होगा उसे स्कोलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। एकेडमी के संचालक अंकित मेहंदीरत्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ऋषभ पन्त जैसी प्रतिभा को हम रूड़की में ही निखार सकें और यहां से निकले खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस एकेडमी के साथ मिलकर देश विदेश में कई एकेडमी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि एकेडमी में बच्चों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रुड़की से करीब तीन किलोमीटर दूर हरिद्वार रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस के समीप एकेडमी खोली जा रही है,जिसका काम तेजी से चल रहा है। 3 दिसम्बर को उद्घाटन के साथ प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर साहिल रौफ व दीपक मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *