हरिद्वार। दलित आर्मी सामाजिक संगठन के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर व विभाग अध्यक्ष अमित कुमार मुल्तानीया के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों नें शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ललतारा पुल स्थित भगवान वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण कराए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर नवीन तेश्वर ने कहाकि कुंभ मेले के दौरान तीर्थनगरी में कई विकास कार्य करचाण् जा रहे हैं। कुंभ को दिव्य व भव्य बनाने के लिए शहर का सौदर्यीकरण भी करवाया जा रहा है। जिसके तहत सड़कें, घाट व चौराहों के अलावा पार्कोंं के सौदर्यीकरण के भी कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में ललतारौ पुल स्थित भगवान वाल्मीकी चौराहे का सौदर्यीकरण कराया जाना भी आवश्यक है। इससे दलित समाज की भावनाएं जुड़ी हुई। है। उन्होंने कुंभ मेला निधि से अन्य विकास कार्योंं के साथ उक्त चौराहे का सौदर्यीकरण भी कराए जाने की मांग की।
इस दौरान राकेश गौडियाल, दीपक चावरिया जिला महामंत्री, राकेश लोहाट जिला उपाध्यक्ष, अमित मंगोलिया जिला उपाध्यक्ष, ललित वाल्मीकि जिला मीडिया प्रभारी, दिग्विजय सिंह उपाध्यक्ष, मुकेश नगर कोषाध्यक्ष, हनी चौटाला नगर उपाध्यक्ष, अमन, मोहन, कमल उनियाल, पवन कांगड़ा, मोनू कल्याण, पवन आदि मौजूद रहे।