हरिद्वार। फिल्म प्रोड्यूसर व निर्देशक राकेश सब्बरवाल ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक वादियां, धार्मिक वातावरण फिल्मों के लिए उपयुक्त है। इस सुरम्य वातावरण को फिल्मों के माध्यम से प्रचारित किया जा सकता है। किन्तु प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार की उपेक्षा के कारण उत्तराखंड सरकार से फिल्म इंडस्ट्री नाराज है और फिल्म प्रोड्यूसर, निर्देशक उत्तराखंड नहीं आना चाहते। बुंधवार को हरिद्वार निजी कॉर्यक्रम में आये सब्बरवाल ने कहाकि प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जा रही है। जिस कारण फिल्म निर्माताओं का उत्तराखण्ड की ओर लगाव कम है। कहाकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म जगत को सुविधा दने का वादा किया था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं किया गया। वर्ष 2018 में उत्तराखंड में पहली बच्चांे की फिल्म बनाई लेकिन सरकार ने उस पर भी सब्सिडी नहीं दी। कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म की शूटिंग के लिए सब्सिडी दी जा रही है। यूपी सरकार से सबक लेते हुए उत्तराखण्ड सरकार को फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सोचना चाहिए। जिससे प्रदेश को विकास हो सके और रोजगार के अवसर युवाओं को मिल सकें।