हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को ट्रैक्टर ट्राली के गंगनहर में गिर जाने के कारण उसमें सवार दो व्यक्ति गंगनहर में डूब गए। डूबने वालों का कोई पता नही चल पाया है। पुलिस व गोताखोरों की टीम लापता की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मध्य हरिद्वार स्थित एसएमजेएन कॉलेज के पीछे राजीव नगर कॉलोनी में स्थित एक गौशाला के लिए रविवार की सुबह ट्रेक्टर ट्राली भूसा लेकर आई थी। भूसा नियत स्थान पर उतारने के लिए दो व्यक्ति स्थान देखने के लिए चले गए जबकि दो लोग ट्रेक्टर ट्राली में रखे भूसे के ऊपर सो रहे थे। अचानक से टेªक्टर नीचे की ओर खिसक गया और गंगनहर में समां गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि नफीस पुत्र यासीन (चालक), यूनुस व इकबाल पुत्रगण कल्लन, मुस्तकीम पुत्र अली हसन निवासी गण ग्राम खानपुर, भिक्कमपुर, लक्सर, ट्राली समेत गंगनहर में समां गए। बताया कि नफीस चचेरा भाई है यूनुस और इकबाल का है। जबकि मुस्तकीम अन्य तीनों का बहनोई है, भूसे का लेकर गोशाला राजीव नगर आए थे। ट्राली के नहर में गिरने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जल पुलिस को बुलवाकर लापता लोगों की तलाश करने में जुटी। पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को बाहर निकाला। जबकि लापता की तलाश की जा रही है।