रुड़की/संवाददाता
30 अक्टूबर को बिहार के वैशाली जिलान्तर्गत देसरी थाने के रसूलपुर हबीब गांव निवासी बहन गुलनाज की अमानवीय व्यवहार व दरिंदगी की हदें पार करते हुए हुई हत्या के विरोध में आज आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने आसपा कार्यकर्ताओं व भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ पुरानी कचहरी में एसडीएम कार्यालय के सामने बहन गुलनाज को न्याय दिलाने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जेएम को सौंपा। इस मौके पर बोलते हुए महक सिंह ने कहा कि भाजपा गिरगिट की तरह रंग बदलती है और लव जिहाद का जो ढिंढोरा भाजपा सरकार पिटती है, उनकी सरकार के मंत्रियों और नेताओं की शादी ज्यादातर मुस्लिम समुदाय में हो रक्खी हैं। यदि गरीब तबके के व्यक्ति किसी अन्य समाज में शादी करते हैं तो उन्हें लव जिहाद के नाम पर बांटा जा रहा है। कुल मिलाकर भाजपा गिरगिट है, जो पल-पल में रंग बदलती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा बहन स्व० गुलनाज़ से लगातार छेड़छाड़ की गई और जब गुलनाज़ खातून द्वारा शादी से इंकार किया गया तो, आरोपियो द्वारा गुलनाज़ खातून को जिंदा जलाने की
घटना को अंजाम दे दिया, जो मानव इतिहास में हैवानियत की मिसाल है। चुनावी फायदे के लिए और सुशासन की नकली बुनियाद को खिसकने से बचाने के लिए एक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की को जिंदा जलाये जाने की घटना को पुलिस द्वारा दबाकर रखा गया, जबकि यह
घटना बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान हुई थी। सत्ता का खेल न बिगड़े इसलिये नीतीश सरकार का प्रशासन व पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। भाजपा की अगुवाई में नीतीश कुमार भी योगी सरकार के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। हाथरस घटना की पुनरावृत्ति ही वैशाली की घटना है। बिहार में दुष्कर्म, दहेज हत्या, महिला उत्पीड़न के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है सुशासन की सरकार का प्रशासन पीड़िता को न्याय
दिलाने के बजाय लेनदेन कर आरोपियों को बचाने में खड़ी रहती है। सरकार के इशारे पर प्रशासन जाति और धर्म देखकर कार्रवाई करती है। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी भारत एकता मिशन न्याय करना अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन जेएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रमोद महाजन, दीपक, मुन्नीलाल शिंदे, सुशील पाटिल, मोहम्मद अहतशाम आदि मौजूद रहे।