रुड़की। मरीजों को जीवनदान देने वाला रुड़की का ब्लड बैंक कोरोना की मार झेल रहा है। ब्लडबैंक में खून की कमी ने मरीजों की चिंता बढा दी है। 350 यूनिट की क्षमता वाले रुड़की के ब्लडब ैंक में नाम मात्र ही ब्लड बचा है, जबकि इस ब्लडबैंक में थैलीसीमिया से पीड़ित करीब 56 बच्चों का पंजीकृत है, जिन्हें प्रतिमाह खून की जरूरत पड़ती है, जिनके लिए कम से कम 100 यूनिट हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए, ऐसे में जीवनदान देने वाला ब्लडबैंक खुद खून की कमी से जूझ रहा है।
बताया जा रहा है कि लोग कोरोना के चलते ब्लड़ डोनेट करने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है। साथ ही ब्लड़ डोनेट कैम्प भी नही लग पा रहे है, जिसके चलते ऐसे हालात पैदा हुए है।
ज्ञात रहे कि सिविल अस्पताल रुड़की का ब्लडबैंक इन दिनों खून की कमी से जूझ रहा है। ब्लडबैंक की क्षमता 350 यूनिट की है, जबकि हाल ही में नाममात्र खून ब्लडबैंक में बचा है। बताया गया है कि बी-पॉजिटिव की 29 यूनिट फिलहाल ब्लडबैंक में मौजूद है, जबकि ओ-पॉजिटिव और ए-पॉजिटिव यूनिट बिल्कुल खत्म है, इसके साथ ही ए-बी निगेटिव, ओ-निगेटिव, ए निगेटिव, बी निगेटिव की एक-एक यूनिट ही मौजूद है। जबकि अन्य 7 ग्रुप में केवल एक या दो यूनिट ही ब्लडबैंक में है। ऐसे में अस्पताल में मौजूद मरीज और ब्लड लेने वाले मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये हालात कोरोना के चलते पैदा हुए है। कोरोना काल में ना तो ब्लड डोनेट कैम्प लगाए गए और ब्लड डोनेट करने वालो की संख्या में भी भारी गिरावट आई है, जिसके चलते फिलहाल ब्लडबैंक खून की कमी से जूझ रहा है। इसके साथ ही करीब 56 ऐसे बच्चें है जो थैलीसीमिया से पीड़ित है जिनका पंजीकृत अस्पताल में हुआ है, जिनको प्रतिमाह खून देना पड़ता है, जिनके लिए कम से कम 100 यूनिट हर हाल में मौजूद रखनी पड़ती है और इनसे खून के बदले खून या कोई शुल्क भी नही लिया जाता, ऐसे में ब्लडबैंक में खून की कमी होना एक बड़ी चिंता का विषय है। इसके साथ ही ब्लड़ लेने वाले तीमारदारों को पहले एक यूनिट के बदले एक यूनिट देना और 650 रुपये देना अनिवार्य था, लेकिन अब शासन के आदेश पर इस चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है, 650 रुपये में 400 रुपये बढा दिए गए है, जिसके चलते अब ब्लड लेने वालों को 1050 रुपये और एक यूनिट चुकाना पड़ेगा। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को निःशुल्क ब्लड दिया जाता है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि कोरोना के चलते रक्तदान करने वालो में कमी आई है। फिलहाल ब्लडबैंक प्रभारी विभिन्न सामाजिक संगठनों से बात कर ब्लड डोनेट कैम्प लगवाने का प्रयास कर रहे है। वही सीएमएस कंसल ने बताया शासन के आदेश पर ब्लड चार्ज 400 रुपये बढ़ाया गया है जिसे लागू कर दिया गया है।