बुग्गावाला में लालवाला मजबता के मैन रोड पर अवैध तरीके से गेट लगाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के मैन रोड स्थित पुलिया के निकट अवैध रूप से सार्वजनिक रास्ते पर गेट लगाये जाने से नाराज ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने रोष प्रकट किया और बुग्गावाला थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर उक्त गेट को न लगवाये जाने की मांग की।
बन्दरजुड़ के पूर्व प्रधान सलीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिया के निकट यूपी के पूर्व मंत्री असलम खान का फार्म हाउस है, उनकी जमीन से जुड़े हुए अन्य लोगों के भी फार्म हाउस व खेती करने के लिए आसामी पट्टे हैं, जिनके रास्ते गेट लगने के बाद बंद हो जाएंगे और चारा लेने तथा खेतों पर जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। तहरीर में यह भी बताया गया कि मुख्य रास्ते से वन विभाग की सीमा तक लालवाला मजबता, लालवाला खालसा व कुड़कावाला के ग्रामीणों के खेत व आसामी पट्टे कृषि कार्य करने हेतु एक सार्वजनिक रास्ता निकला हुआ है, जो कि ग्रामीणों की जमीन अलीखान व मैनेजर पांडये की जमीन के बीचोंबीच उतर से दक्षिण जमींदारा खात्मा होने से चला आ रहा है। जिस पर असलम खान व अरशद खान नाजायज तरीके से अपना मालिकाना हक जताते हुए इस रास्ते को बंद करते हुए गेट लगा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। इस रास्ते पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार के तहत कई विभागों में मनरेगा के तहत सरकारी मद से कराया गया है। ग्रामीणो ने उक्त रास्ते के निर्माण कार्य को बंद करने की मांग की। बाद में बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मोके पर बुलवाया, जिसके बाद दोनो पक्षों में काफी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद एसआई लक्षमण सिंह चौहान ने मौके पर काम बंद करा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मौके से रवाना किया। इस दौरान पूर्व प्रधान सलीम खान, इरशाद, यशपाल, नसीम, रिजवान अहमद, अय्यूब, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन राठौर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *