रुड़की/संवाददाता
तहसील प्रशासन द्वारा मास्क के नाम पर व्यापारियों का किया जा रहा शोषण बर्दास्त के काबिल नही है। उक्त बात जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने रामपुर रोड स्थित जिला कोषाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक तो व्यापारी वैसे ही कोरोना महामारी का दंश झेल रहे हैं, तो वहीं तहसील प्रशासन ने कोरोना के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन कोरोना को लेकर जो अभियान चला रहा है, उसमें व्यापार मंडल तभी समर्थन करेगा, जब दुकानदार का ग्राहक के मास्क न पहनने पर चालान नही होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन दुकान के अंदर भी चालान की कार्रवाई करेगा, तो इस संबंध में जेएम से मिलकर वार्ता की जाएगी। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि व्यापारियों के हितों को लेकर हर स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपना सामान बाहर न रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क के नाम पर चालान घूमने वाले लोगों से किया जाए, न कि व्यापारियों से। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से रेहड़ी ठेली वाले लोगों को एक स्थान मुहैय्या कराने की अपील की। तभी बाजार का अतिक्रमण काम हो पायेगा। वहीं जिला मंत्री रजनीश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकरण में मेयर और जेएम से वार्ता की जायेगी। बैठक में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह, प्रचार मंत्री सुनील गुलाटी, जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल, नगर महामंत्री सौरभ गोयल, जिला संगठन मंत्री संजीव कक्कड़, जिला सह-महामंत्री राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।