रुड़की/संवाददाता
रामपुर चुंगी पर एक बड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया, जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि पानीपत से एक बड़ा ट्रक भगवानपुर की एक फैक्ट्री में जा रहा था, रविवार की सुबह जैसे ही वह रामपुर चुंगी पहुंचा, तभी अचानक चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में प्लास्टिक के दाने के बड़े- बड़े पैकेट भरे हुए थे, जो नेशनल हाइवे पर ही फ़ैल गए, जिस कारण हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो की मदद से पैकेट को सड़क के किनारे करवाया, जिसके बाद ट्रैफिक चालु हो पाया। ट्रक पलटने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। क्योंकि जिस जगह ट्रक पलटा है, उक्त क्षेत्र बेहद व्यस्ततम है। सुबह होने के कारण वहां पर भीड़ नही थी, जिस कारन ट्रक की चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ है। ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है