मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया एड्स दिवस

big braking dehradun Education Haridwar Health Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में रेड रिबन क्लब द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं और प्रवक्ताओं द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एड्स महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिससे इस बीमारी की रोकथाम हो सके। महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह ने कहा कि छात्राओं को एड्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, युवा पीढ़ी इस बीमारी के प्रति जितनी अधिक जागरूक होगी, तो आने वाली पीढ़ी भी उतनी ही सुरक्षित होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने एड्स दिवस पर स्वयंसेवी छात्राओं को एड्स संक्रमित बीमारी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में मौजूद बैक्टीरिया का किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश के कारण ही बीमार होता है। इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता तो इस बीमारी का भयानक रूप देखने को मिलता है। इस बीमारी के प्रति लोगों की बहुत सारी गलतफहमी होती हैं। लोगों को इसकी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। वह इस बीमारी के प्रति सतर्क रहे, अगर कोई इस बीमारी की चपेट में आ जाए तो उसका इलाज सही तरह से किया जाना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा वर्मा ने एड्स के विषय में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एड्स जानलेवा बीमारी है और अनेक लोग इस बेमारी से संक्रमित हैं। हम सब का कर्तव्य है कि हम जन जागरूक करना चाहिए। एड्स दिवस पर स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रथम स्थान सानिया और संदस द्वितीय स्थानी तुबा और तृतीय स्थान अमरीन ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सना परवीन, द्वितीय स्थान अंशी गौर और तृतीय स्थान पूजा और सांत्वना पुरस्कार रिया ने प्राप्त किया।
विजय छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमिता श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर छात्राओं में संदस, अमरीन, नीरू, पूजा, सानिया, अंशी, राजश्री, रिया, सानिया, बानो इफत, रहनुमा, आदि छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *