रुड़की/संवाददाता
मंगलौर में मिठाई की दुकान में हुई विस्फोटक घटना में घायल एक और युवक की मौत हो गयी। घटना में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि मंगलौर मेन बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान में 7 नवंबर को सिलेंडर फटने के कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया था, जहां से उन्हें हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। हायर सेंटर में उपचार के दौरान मंगलौर कस्बा निवासी अशरफ की और थिथकी निवासी पुलिस कर्मी पंकज कश्यप की मौत हो चुकी है। वहीं अब हादसे में घायल मुंडेट निवासी युवक ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान मुनेश त्यागी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अक्षय ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलौर कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून पुलिस की सूचना आई है कि युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है देहरादून में उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।