हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे कुम्भ मेला 2021 के निर्माण कार्यों को शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी से निर्माणाधीन कोठार, भण्डार तथा अन्य निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता, साईट प्लान, मानचित्र आदि को भी परखा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इससे पहले जूना अखाड़े पहुचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा भैरों मन्दिर में पूजा अर्चना की। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज ने शाल ओढाकर श्री रावत को आर्शीवाद दिया तथा कुम्भ मेला 2021 सकुशल, निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा श्रीमहंत महेशपुरी ने मेलाधिकारी को माता की चुनरी व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर कोठारी महंत लालभारती, थानापति महंत नीलकंठ गिरि, कारोबारी महंत महादेवानंद गिरि, महंत पशुपति गिरि, महंत रणधीर गिरि, महंत राजेन्द्र गिरि, महंत विवेक पुरी, महंत आजाद गिरि आदि मौजूद रहे।