रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन कोतवाली में स्मैक तस्करों का खुलासा करते हुए एसपी देहात ने बताया कि भगवानपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए शनिवार की देर रात्रि कराहल्टी-छापुर चौराहे के बीच एक व्यक्ति को एसआई मनोज ममगई ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से 6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम तौफीक पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर बताया। पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि भगवानपुर निवासी कल्लू पुत्र अज्ञात व्यक्ति से वह स्मेक लेकर आता है, जो उसे म्हाड़ी चौक पर लेकर देता है। उसने बताया कि कल्लू बरेली से माल लाता है। पुलिस कल्लू की जाँच पड़ताल कर रही हैं। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही 6 दिसंबर को दरोगा प्रकाश राणा ने चेकिंग के दौरान ईदगाह से आगे बगीचे की ओर ट्यूबेल के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शहजाद उर्फ सन्नी पुत्र सरवर निवासी ईदगाह कॉलोनी थाना भगवानपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 21.25 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में बताया कि वह स्मेक बेचने वालों को नहीं जानता। पुलिस ने उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। टीम में सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई मनोज ममगई, प्रकाश राणा, नरेंद्र तोमर व कांस्टेबल भाव सिंह, सुरवीर व अजीत तोमर शामिल रहे।