कुँआखेड़ा तिराहे से पुलिस ने पकड़ा बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी, एलईडी बरामद

Business Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

लक्सर/संवाददाता
निर्मला पेट्रोल पंप, हरिद्वार रोड निवासी सुरेंद्र पाल ने 6 दिसंबर को लक्सर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 नवंबर को वह ट्रक लेकर बाहर गया था तथा मकान पर ताला लगा हुआ था। जब वह 6 दिसंबर को वापस घर लौटा, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है, यह देखकर उसके होश उड़ गए और अंदर आकर देखा तो, घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला। इस पर पीड़ित लक्सर कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही बताया कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 24 इंची एलईडी, इलेक्ट्रॉनिक चार्जर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दरोगा मनोज नौटियाल ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। 7 दिसंबर को टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद अकरम उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद रहीस निवासी वार्ड नंबर 5 लक्सरी थाना लक्सर हरिद्वार को 4:00 बजे कुआं खेड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 24 इंची एलईडी बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चार्जर उसके दोस्त राहिल पुत्र मोमीन निवासी लोको कॉलोनी लक्सर हरिद्वार के पास है, जो अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *