रुड़की/संवाददाता
गरीबों, किसानों और दलितों को समाजवादी पार्टी की सरकार में उनका हक मिलेगा। उक्त उदगार सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने प्रशासनिक भवन में आयोजित युवाओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज भाजपा और काग्रेस एक ठेकेदार की भांति काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार होती है तो कांग्रेस को ठेके मिलते हैं और कांग्रेस सरकार में भाजपा को। भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा एक दूसरे को भाई की तरह मानकर काम किया है और लोगों को बेवकूफ बनाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का विकास ठप्प पड़ा हुआ है। सरकार की योजनाएं सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि आज प्लान के युवा शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं, जो सरकार की नाकामी का ही एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर जोश-खरोश के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि सभी प्रत्याशियों को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। वही कार्यक्रम संयोजक राजा त्यागी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान के नेतृत्व में फिर से प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा और 2022 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि रामपुर तिराहा कांड को लेकर हमेशा समाजवादी पार्टी को भाजपा व कांग्रेस ने बदनाम किया है जबकि भाजपा और कांग्रेस ने 300 से ज्यादा भ्रष्टाचार किए हुए हैं, जिसका कही कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि तिवारी सरकार ने भाटी और बहुगुणा सरकार ने त्रिपाठी आयोग लागू किया, लेकिन आज भी आयोग की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि रुड़की विधानसभा क्षेत्र आज समस्याओं से घिरा हुआ है। आगामी चुनाव में पार्टी द्वारा यदि उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वह चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर रुड़की का चहुमुखी विकास कराने में कोई कोर कसर बाकी माही छोड़ेंगे। कार्यक्रम का संचालन आशीष यादव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी चंद्रशेखर यादव, सुभाष पंवार जिला प्रभारी/प्रवक्ता, डॉ. राजेश पाराशर, वरुण नेगी, आशीष यादव, शेख अहमद जमां, मौसम अली समेत बडी संख्या में युवा मौजूद रहे।