हरिद्वार। भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता कर उनके प्रयासों से हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण में लापरवाही से कार्य करने वाले संबंधित अधिकारी एवं वेब कोस कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने बताया कि हरकी पैड़ी पर संपूर्ण विश्व के तीर्थयात्री स्नान एवं दर्शन हेतु आते हैं। हरकी पैड़ी हरिद्वार सहित संपूर्ण विश्व के तीर्थ यात्रियों की आस्था का केंद्र है। हरकी पौड़ी को भव्य एवं सुंदर बनाना डॉ. निशंक का ड्रीम प्रोजेक्ट है, परंतु केन्द्रीय मंत्री निशंक के ड्रीम प्रोजेक्ट को कुछ अधिकारी एवं कार्यदाई कंपनी अपनी मनमर्जी के मुताबिक करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि श्री निशंक के प्रयासों से हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए ओएलसी से 35 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई गई। हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही वेब कोस कंपनी एवं संबंधित अधिकारियों की मनमर्जी एवं लापरवाही के कारण हरकी पैडी से अन्यत्र रोड़ी बेलवाला में 20 करोड़ की धनराशि से 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में घास लगाने एवं समतलीकरण का कार्य किया गया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री निशंक से वार्ता कर धन की बर्बादी करने वाली कंपनी एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की।