जम्मू कश्मीर के पंचायत सरपंचों के प्रतिनिधि दल ने साबिर पाक की दरगाह पर पेश की अकीदत की चादर

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

कलियर/संवाददाता
प्रशिक्षण के लिए जम्मू कश्मीर से सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल दल उतराखंड के दौरे पर आया हुआ हैं। इसमें करीब 33 सरपंच और अधिकारी शामिल हैं, जो पांच दिनों तक उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड की पंचायत की स्कीमों एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान डेलिगेशन ने पिरान कलियर पहुँचकर दरगाह साबिर पाक में जियारत कर चादर फूल पेश किए और अमनां- अमान की दुआ मांगी।
जम्मू कश्मीर से पंचायत प्रतिनिधियों का मंडल उत्तराखंड दौरे पर आया हुआ हैं। बुधवार को डेलिगेशन में आये लोग पिरान कलियर पहुँचे और दरगाह साबिर पाक में चादर पेशकर देश मे अमनों-अमान की दुआ की। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार पंचायत चुनाव हुए हैं। जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ने विभिन्न पंचायतों के सरपंच के डेलिगेशन को उतराखंड के पंचायत विभाग में पंचायतो के कार्यों की जानकारी के लिए भेजा हुआ है। जिसमे डेलिगेशन टिहरी से होकर हरिद्वार पहुँचकर वहाँ के अधिकारियों और सरपंचों से फील्ड की जानकारी जुटा रहे हैं। जिसमें जम्मू कश्मीर की पंचायतों को आगे चलकर काफी लाभ पहुँचाया जा सके। ऊधमसिंह नगर के डीपीआरओ एवं उत्तराखंड दल नोडल अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने बताया कि दल में तीन अधिकारियों सहित 35 प्रतिनिधि हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर से बीडीओ मदन मोहन शर्मा, अब्दुल रशीद ओर मीडिया अधिकारी ऐजाज अहमद खान शामिल है। डीपीआरओ हरिद्वार रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू कश्मीर से आये प्रतिनिधि मंडल को उत्तराखंड में किस प्रकार से पंचायतों में कार्य किया जा रहा हैं, की जानकारी दी जा रही हैं। जिसमें गांव स्वच्छता, नशा उन्मूलन ओर साक्षरता अभियान चलाए जाने का आहवान किया गया हैं। इस मौके पर दल में कर्ण श्रेयाल, समरीन खान, अरशद अली, मुजम्मिल अहमद, मीर, मोहम्मद आलम लोन, तारिक अहमद लोन, जुबेर अहमद भट्ट, समीर अहमद भट्ट, मोहम्मद इलयास कुमार, अब्दुल कयूम शेख, मुश्ताक अहमद लोन, नीलम कॉल, विजय रैना, मोहम्मद अशरफ, जहांगीर अहमद, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद अयूब शेख, निसार अहमद, मनोज पंडित, महेश धार, मोहित आदि सरपंच शामिल रहे। एडीओ राजवीर सिंह चौहान, एडीपीआरओ अहसान अली, सहायक नोडल अधिकारी राकेश शर्मा व कलम सिंह राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष सलीम अहमद, सभासद नाजिम त्यागी, अकरम साबरी, दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकन्दर, मोज्जन अब्दुल सलाम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *