रुड़की/संवाददाता
चोरी के माल एंव अवैध हथियारों जिनमें एक अदद देशी बंदूक 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक नाजायज चाकू, के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों का क्षेत्र में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
सिविल लाइन कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्येवेक्षण में 24 दिसंबर को थाना भगवानपुर में पंजीकृत अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमे में मुकदमे भगवानपुर पुलिस द्वारा एक्स सूचना पर आकिल पुत्र आलिम नि0 ग्राम अकबरपुर कालसो व आदिल पुत्र भूरा नि0 खेलडी थाना भगवानपुर को चोरी के माल एवं अवैध एक अदद देशी बंदूक 12 बोर तथा एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभि0 आकिल से नाजायज देशी बंदूक व जिन्दा कारतूस बरामद होने पर थाने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त आदिल से नाजायज चाकू बरामद होने पर धारा 25/4 आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ थाने पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 पंखे, एमजोस्ट फैन- 1, गैस सिलैन्डर एचपी-1, एक मोटर साइकिल UK17P3929, एक अदद सिंगल बैरल देशी बंदूक, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, दरोगा सत्येंद्र राणा, कांस्टेबल करण, अमित शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व चालक लाल सिंह शामिल रहे।