रुड़की। कलियर विधानसभा के भारापुर भौरी गांव में बसपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र कश्यप के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश महासचिव पंकज सैनी व जिला उपाध्यक्ष मांगेराम सैनी के अथक प्रयासों व प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम के नेतृत्व में कश्यप समाज के सैकड़ों लोगों ने बसपा का हाथ थामा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम ने कहा कि आज बसपा पार्टी से गाँव-गाँव तक लोगों को एक साथ जोड़ने का काम किया जा रहा हैं। बसपा आगामी चुनावों में बेहद मजबूती के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि बसपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलती हैं। उन्होंने रविन्द्र कश्यप की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ रहा हैं। प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सैनी ने कश्यप समाज का आभार जताया और कहा कि बसपा पार्टी में ही उनका हित सुरक्षित हैं। पूर्व विधायक हाजी शहजाद ने कश्यप समाज का बसपा से जुड़ने पर आभार जताया। प्रदेश सचिव रविन्द्र कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जातिवाद में बांटकर उनका इस्तेमाल किया, लेकिन अब भाजपा और कांग्रेस को समाज आयना दिखायेगा। जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा व जिला उपाध्यक्ष मांगेराम सैनी ने ने बसपा में शामिल होने सभी का आभार जताया। इस मौके पर मोनू राणा, डॉ. एसपी बावरा, चौधरी राहुल, राजदीप मैनवाल, रविन्द्र सहगल, राकेश, राजाराम प्रजापति, एड. अनिता ठाकुर, आरती कश्यप, उमा कश्यप, बालेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, रविन्द्र प्रजापति, मेहर कश्यप, रामकुमार, सतीश सैनी, गौरव प्रजापति, बाबूराम कश्यप, जुगेन्द्र कश्यप, ललित कश्यप समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।