रुड़की/संवाददाता
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान किसान सम्मान निधि की दूसरी क़िस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
बीएसएम इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज किसान की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के किसानों को संबोधित किया और उनसे किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि की जानकारी जुटाई। जिस पर किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों ने कहा कि आज उन्हें किसी भी समस्या के समय इधर-उधर जाकर हाथ नही फैलाने पड़ते, इसके लिए उनकी समस्याओं का निराकरण किसान सम्मान निधि से दूर हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसान आंदोलन को लेकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन देश का किसान भाजपा के साथ है, विपक्षी लोग कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। डॉ. निशंक ने कहा कि आज उनकी लोकसभा हरिद्वार में किसान 6 गुना ज्यादा फसल का उत्पादन कर रहे हैं, यह इसलिये संभव है कि मोदी सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि के साथ ही बीज, खाद व अन्य सुविधाओं को मुहैय्या कराया जा रहा है। कार्यक्रम को महापौर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा में संबोधित करते हुए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि किसान हितों को लेकर मोदी सरकार ने बेहतर कदम उठाए है और किसान लाभान्वित योजनाओं का संचालन किया है। इस मौके पर राज्यमंत्री अमीलाल वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, चैयरमेन डॉ. मधु सिंह, चैयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह, विधायक धर्मपत्नी वैजयंती माला, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, देवी सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, प्रवीण संधू, सूर्यवीर मलिक, ऋषिपाल बालियान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर, पूर्व विधायक चंद्रशेखर, चैयरमेन रवि राणा, भाजपा नेता सुशील त्यागी, चौ. धीर सिंह, जमीर हसन, प्रशांत पोसवाल, मण्डल अध्यक्ष विकास पाल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
सुशासन दिवस कार्यक्रम में उड़ी कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां
भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीएसएम इंटर कॉलेज प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कोविड-19 की गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया। महामारी से बचाव हेतु भी चंद लोगों ने ही मास्क का प्रयोग किया, जबकि सेनिटाइजर का इस्तेमाल नही किया गया। जो भाजपा सरकार आम जनता को कोरोना महामारी की भयावह स्थिति से अवगत करा रही है, आज उसी के मंत्री और कार्यकर्ता जमकर कोविड-19 की धज्जियां उड़ा रहे है।