माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता के दौरानहरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए सभी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुंभ में भारी संख्या में लोगों की आने की उम्मीद है। इस को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। गंगाजल ले जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार प्लास्टिक के डिब्बे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को मिट्टी और कॉपर बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें श्रद्धालु गंगाजल अपने घर ले जा सकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा चाय की दुकानों में प्लास्टिक के गिलास में बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। चाय की दुकानों पर दुकानदार केवल मिट्टी के कुल्हड़ में लोगों को चाय बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले और कारोबार करने वाले छोटे-छोटे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला लिया गया है।
साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले और कारोबार करने वालों के लिए मेले में एक जगह चयनित किया जा रही है। जहां पर मिट्टी के बर्तन उपलब्ध हो सकेंगे, मेले में आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन और दुकानदार मिट्टी के बर्तन को खरीद कर प्रयोग में ला सकेंगे।