हरिद्वार। विगत 20 दिसम्बर को ऋषिकुल क्षेत्र में हुए नाबालिग की रेप के बाद हत्या के मामले में रविवार को यूपी के सुल्तानपुर से पकड़े गए एक लाख रुपए के इनामी आरोपी राजीव यादव को हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
आरोपी राजीव यादव के खिलाफ प्रदेश भर में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में जगह-जगह आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने कोर्ट और जेल जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। बता दें कि बीती 20 दिसंबर को ऋषिकुल इलाके में राजीव यादव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 11 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इस मामले में एक आरोपी को तो पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी राजीव पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने इस मुद्दे के जोर शोर से उठाया था। जिसके बाद सरकार ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए 10 अलग-अलग टीमें बनाई गईं। पुलिस उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही थी। इसी बीच रविवार को हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था।