हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मासूम बच्चे के गायब हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे के परिजनों ने बच्चे को चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। घटना ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र की शुक्रवार की है।
मिजी जानकारी के मुताबिक लोधामंडी निवासी सोनू अपने बेटे पूरब के रात में सोया था। जब सुबह सोनू उठा तो बच्चा गायब था। बच्चे के गायब हो जाने के बाद परिजनों ने पूरब की काफी तलाश की किन्तु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बच्चे के गायब हो जाने से परेशान जब सोनू व उसके परिजनों को काफी ढूढ़ने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटायी। ज्वालापुर एसएसआई विवेक भारद्वाज ने बताया कि पूरब के गायब होने की सूचना मिली। बताया कि पीड़ित सोनू के तीन बच्चे हैं और वह टायर पंचर लगानेक का काम करता है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। बच्चे की बरामदगी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।