रुड़की/संवाददाता
मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्रा आफरीन ने यूनिवर्सिटी टॉप कर महाविद्यालय के साथ ही माता पिता व शहर का नाम रोशन कर दिया।
ज्ञात रहे कि एचएनबी विश्वविद्यालय श्रीनगर में आयोजित 8वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की एमकॉम की छात्रा आफरीन को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। बेटी आफरीन की इस उपलब्धि से सती मोहल्ला निवासी उनकी माता जेबा और पिता सदाकत हुसैन भी फुले नहीं समा रहे है। उन्होंने बेटी द्वारा महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पायल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एमकॉम की एक अन्य छात्रा कुमारी आयुषी ने 8.1 और बीकॉम की छात्रा कुमारी रिदिमा शर्मा ने 8.4 सीजीपीए अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं अन्य छात्राओं ने भी 7.9 सीजीपीए प्राप्त किये हैं। वहीं कॉलेज प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं छात्रा के पिता सदाकत हुसैन ने यूनिवर्सिटी टॉप करने पर अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा की इस उपलब्धि से आस पड़ोस के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने भी उनके आवास पर पहुंचकर उसे बधाई दी। साथ ही कहा कि छात्रा ने यूनिवर्सिटी टॉप कर माता-पिता के साथ ही क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा जताई कि वह इसी तरह अपने भविष्य में भी नहीं ऊंचाइयों को हासिल कर अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाएगी।