लूट का मामला निकला फर्जी, चार गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

आपसी रंजिश के चलते दिया था घटना को अंजाम
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में विगत 9 जनवरी को पड़ोसी को हुई लूट का मामला मारपीट का निकला। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जगजीतपुर स्थित फुटबाल ग्राउण्ड मार्ग पर राजेन्द्र गर्ग निवासी कर्म विहार फुटबाल ग्राउण्ड के साथ 9 जनवरी को लूट व मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में विकास ने तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज करवाया था। पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया गया था कि कनखल कृष्णानगर पुलिया के पास तीन अज्ञात लोगों ने उसकी स्कूटी रोककर उस पर लाठी-डंडों से हमला किया और डेढ़ लाख की नगदी लूट ली। लूट की घटना से पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने लुट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पकड़ के लिए टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में पता चला की विकास गर्ग का अपने पड़ोसी से गंदगी का लेकर विवाद हुआ था। विकास के पड़ोस में का चिरायु भार्गव का रिश्ता हो रखा है। जिसके कारण चिरायु और विकास के बीच मनमुटाव था। चिरायु की मोनू गुर्जर नाम के व्यक्ति से दोस्ती है। चिरायु के कहने पर मोनू और उसके साथियों ने विकास को धमकी दी। 12 जनवरी को पुसि ने मोनू सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना देवबंद, सहारनपुर यूपी, हालनिवासी जगजीपुर, हिमांशु चैधरी उर्फ बिट्टू पुत्र ब्रह्मपाल चैधरी निवासी राजल विहार फेज 2 जगजीतपुर, अरविंद चैधरी पुत्र बिजेन्द्र चैधरी निवासी ग्राम नारायणपुर थाना बिलारी, मुरादाबाद यूपी, हाल निवासी राज विहार फेज 2 जगजीतपुर कनखी हरिद्वार को पकड़कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में चिरायु ने बताया कि विकास गर्ग के पड़ोस में उसका रिश्ता हुआ है। विकास बिना किसी कारण के उसके रिश्तेदारों को परेशान करता है। इसी कारण से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कृष्णानगर पुलिया के समीप उसको रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उक्त तीनों के साथ चिरायु को भी गिरफ्तार कर लिया। जिस लूट की घटना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी थी वह मामला मारपीट व आपसी रंजिश का निकला। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *