रुड़की/संवाददाता
आकाशदीप एनक्लेव स्थित एक घर से एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन व मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर निवासी देशराज (45) आकाशदीप एनक्लेव स्थित ईशान विला फेज-2, मकान नंबर 14 निवासी गिरीश चंद्र पोखरियाल एडवोकेट के यहां पिछले एक माह से चौकीदारी का काम करता था। रोजाना की भांति देशराज चौकीदारी के लिए गया था। लेकिन वह बुधवार की सुबह तक घर नही लौटा, जिसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई, और वह आकाशदीप एनक्लेव स्थित ईशान विला में एडवोकेट के यहां पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा बंद मिला। जिसके बाद देशराज के परिजनों ने आसपास के लोगों को मामले से अवगत कराया। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मंगलोर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बाद में सीओ मंगलौर भी घटना स्थल पर पहुँचे। जिसके बाद पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया, तो देशराज मृत हालात में बेड पर मिला। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि देशराज करीब एक माह पूर्व से ही यहां चौकीदार के रूप में कार्य के लिए गया था, देशराज इसके अलावा एक प्राइवेट स्कूल में भी माली का काम करता था। वहीं पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई देशराज की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगा रही है ओर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर सीओ मंगलोर अभय प्रताप सिंह ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं मकान मालिक एडवोकेट गिरीश चंद्र पोखरियाल किसी कार्य से बाहर गए हुए है, घटना की जानकारी उन्हें भी दे दी गयी है।