अन्नदाता किसान आज खुद ही भुखमरी की कगार पर खड़ा है। जिसके चलते किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है। मामला गन्ना भुगतान को लेकर है इकबालपुर स्थित शुगर मिल का है। मिल बीते दो साल से किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर पायी है। जिसके कारण किसानों में सरकार और शुगर मिल मालिकों के प्रति भारी रोष दिखाई है। पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे क्षेत्र के किसानों से सोमवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मिलने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद विधायक कर्णवाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनके गन्ने का भुगतान कराने की कोशिश करेंगे।
किसानों ने बताया कि बकाया भुगतान न हो पाने के कारण उन्हें और उनके परिवार के लोगांे को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण उनके बच्चों की कई महीनों से स्कूल की फीस तक नहीं दी जा रही है। बीमार होने पर उनके पास दवाई तक के पैसे नहीं हैं। किसानों ने यह भी कहा कि बच्चों के लिए सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। किसानों का कहना है कि अगर मिल द्वारा उनका भुगतान नहीं किया जाता तो वो अपनी फसलों को सस्ते दामों पर बेच देंगे, मगर मिल को नहीं देगे, चाहे फिर उन्हें गन्ने को आग ही क्यों न लगानी पड़ जाए।