रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिसके कारण बुजुर्ग जमीन पर जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग को हॉस्पिटल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गोली कांड की खबर लगते ही सीओ रुड़की और एसपी देहात भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 80 वर्षीय बुजुर्ग हाजी इरफान अहमद पुत्र हमीद मस्जिद से नमाज पढ़कर अपने घर जा रहा था, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने मौका पाकर इरफान पर फायर झोंक दिया। जिसमें इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की घटना से आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जबकि घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोग घायल इरफान को लेकर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली गंगनहर ओर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई। गोली इरफान के कान के पास लगी है। वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि बदमाशों का निशाना कोई और था और चपेट में इरफान आ गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।