रुड़की/संवाददाता
15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी राज्यमंत्री शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है और उसी के अनुरूप प्रदेश का चहुमुंखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर निर्माण कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में ईमानदारी के साथ कार्य किए जा रहे हैं और किसी भी भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का जो सपना है, उसके अनुरूप अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रम में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्यों को करवाया जा रहा है। इसमें भलस्वागाज में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ ही शाहपुर भगवानपुर में बारात घर व सीएससी सेंटर के अलावा अन्य जगह राजकीय इंटर कॉलेज, इंटरमीडिएट कॉलेज, बारात घर व अन्य निर्माण कार्यों को अमलीजामा पहनाकर अल्पसंख्यकों के हितों को साधने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में भी सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने लाभ उठाया। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के नाला गैंग में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि जल्द ही जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह दो दिवसीय जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए आए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की शान में जमकर कसीदे भी पढ़े। पत्रकार वार्ता में पूर्व राज्य मंत्री डॉ. गौरव चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, जमीर हसन, सरफराज अहमद सिद्दीकी, राहुल अहमद, गुलफाम शेख, नावेद, फराज खान, हाजी मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।